दसवी गणित आउट 12वी के अर्थशास्त्र की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड मलने बुधवार को दोनों पेपर रद कर दिए ।
बोर्ड ने फैसला लिया है कि इन विषयों के पेपर दोबारा कराये जायँगे । नई तारीक ऑफिशल वेबसाइट पर एक हफ्ते में नियुक्त कर दी जाएगी
वही , केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने पेपर लीक मामले में दुख जताते हुए कहा कि सरकार आंतरिक जांच करा रही है । ऐसी घटना दोबारा न हो,इसकी लिए सोमवार से एक नई व्यवस्ता लागू कर दी जायगी । केंद्र मंत्री ने कहा कि ,पेपर लीक होने का उनको बहुत दुख हुआ है । साथ ही जोर दिया कि उनको भरोसा है कि पुलिस जांच करेगी और आरोपी को पकड़ लेगी । जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई की प्रणाली ठोस है , लेकिन अगर कोई लीक कर रहा है या कोई खामी है तो तो ईद विषय पर विचार किया जा रहा है ।
इधर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे की बात जावड़ेकर से की तो । प्रधानमंत्री से क्या बात हुई? इस सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें सब सूचना मिल गयी है। प्रधानमंत्री हमेशा से तनाव मुक्त परीक्षा चाहते थे । यह विषय उनके लिए महत्वपूर्ण है ।एफ.आइ.आर दर्ज दिल्ली पुलिस नर सीबीएसई के पेपर लीक में दो एफआईआर दर्ज कर ली है ।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए क्राइम ब्रांच की (एस आई टी ) गठित की गई है । इसमें दो डीसीपी , चार एसऐसपी और पांच इन्सपेक्टर को शामिल किया गया है । इस टीम की निगरानी सीधे संयुक्त पुलिस आयुक्त करेंगे । प्रवक्ता ने बताया कि सीबीएसई के छेत्रिय निदेशक ने उनको शिकायत दी थी ।
अंग्रेजी पर भी सवाल उठा
सीबीएसई 10वी का अंग्रेजी का पेपर 12 मार्च को हुआ था । यह पेपर भी सुर्खियों में रहा था । काफी विद्यार्थियों ने कॉम्प्रिहेंसिव पैसेज को सही नही बताया था। इसके बाद यह बात सामने आई कि सीबीएसई उस कथित गलत सवाल के बदले में दो अंक देगा लेकिन फिर बोर्ड ने स्पर्स्ट किया है कि उसके संबंध में कोई निर्णय नही लिया है ।
बोर्ड ने पेपर लीक की बात नही स्वीकारी :
सीबीएसई ने अभी तक परीक्षा का पेपर लीक होने की बात नही स्वीकारी है । बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कक्षा 10 की गणित और कक्षा 12 की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराने की कोई वजह नही बताई है ।
0 comments: