क्रिकेट पर कलंक
गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फसाद की असली जड़ माने गए "डेविड वार्नर" को इसका बड़ा खामियाज़ा
भुगतना पड़ेगा । वह कभी राष्ट्रीय टीम की कमान
नही संभाल पाएंगे । साथ ही , सज़ा पूरी करने के
एक साल बाद तक अन्य दागी स्टीव स्मिथ और
ब्रैंक्राफ्ट को भी कप्तान बनाये जाने पर
विचार नही होगा । सीए का सख्त फैसला क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को यह घोषणा की
वार्नर एक साल का प्रतिबंद्ध काटने के बाद फिर कभी ऑस्ट्रेलियाई रास्ट्रीय टीम की कप्तानी नही कर पाएंगे । सीए की जांच में पता चला कि वार्नर ने ही मुख्य रूप से सारी साजिश करि थी ।स्मिथ पर नरमी संभव
भुगतना पड़ेगा । वह कभी राष्ट्रीय टीम की कमान
नही संभाल पाएंगे । साथ ही , सज़ा पूरी करने के
एक साल बाद तक अन्य दागी स्टीव स्मिथ और
ब्रैंक्राफ्ट को भी कप्तान बनाये जाने पर
विचार नही होगा । सीए का सख्त फैसला क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को यह घोषणा की
वार्नर एक साल का प्रतिबंद्ध काटने के बाद फिर कभी ऑस्ट्रेलियाई रास्ट्रीय टीम की कप्तानी नही कर पाएंगे । सीए की जांच में पता चला कि वार्नर ने ही मुख्य रूप से सारी साजिश करि थी ।स्मिथ पर नरमी संभव
पूर्व कप्तान स्मिथ को तो फिर कप्तानी करने का मौका दिया जा सकता है । सीए ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर लगे प्रतिबंध के समाप्त होने के कम से कम 12 महीने तक स्टीव स्मिथ और कैमरॉन बेंक्राफ्ट के नाम पर कप्तानी का कोई विचार नही होगा ।
किसे किस आरोप में सजा
सीए ने अपनी जांच में तीनों खिलाड़ियो को बोर्ड की आचार संहिता के अनुछेद 2.3.5 उल्लंघन का दोषी पाया गया था ।
स्टीव स्मिथ। डेविड वार्नर
गलत तरीके से गेंद की। गेंद से छेडखानी की योजना
दिशा बदलने की योजना बनाने और जुनियर खिलाड़ी
की जानकारी के बावजूद को उसका पालन करने के
उसने इसे रोकने के लिए। लिए कहने को दोषी पाया ।
कुछ नही किया। ब्रैंक्राफ्ट गेंद से छेड़खानी कैसे करनी
से सैंडपेपर को छुपाकर है, इस बात की सलाह देने
रखने की बात कहने का का दोषी भी।खुद के शामील
दोषी भी पाया गया । होने की जानकारी को
मैच अधिकारियों ने छिपाना और अधिकारियों
गुमराह करने की कोशिश को गुमराह करना ।
करने का भी आरोप सही
पाया ।
0 comments: